Monday, Dec 29, 2025

युवा खेल महोत्सव आयोजित: युवाओं ने रस्सा कशी, दौड़, बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


64 views

चंडीगढ़: युवा मामलों और खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित माई भारत (मेरा युवा भारत) ने मोहाली–जीरकपुर क्षेत्र में युवा खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ना था। इसका मुख्य संदेश रहा— “खेल अपनाओ, अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाओ।” खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान रस्सा कशी, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने शानदार खेल भावना और जोश का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मार्गदर्शन ज़िला युवा अधिकारी मोहाली, इशा द्वारा किया गया, जबकि संपूर्ण प्रबंधन की जिम्मेदारी माई भारत मोहाली के वॉलंटियर मोहन कुमार ने संभाली। कार्यक्रम को सफल बनाने में वॉलंटियर्स आकाश, अक्षय, अनामिका, रुद्र प्रताप सिंह और तानिया जैन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में एसएचओ नरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पार्षद लक्की सिंह और सुभाष जी भी उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। आयोजन टीम ने युवाओं को संदेश दिया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का समापन संदेश के साथ किया गया— “खेल से जुड़ो, सेहतमंद रहो और देश का भविष्य संवारो।”

author

Vinita Kohli

युवा खेल महोत्सव आयोजित: युवाओं ने रस्सा कशी, दौड़, बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Please Login to comment in the post!

you may also like