- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 08:28
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं नयी दिल्ली विधानसभा सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि छोटा सा लड़का (प्रवेश वर्मा) अब पंजाबियों को चुनौती देने चला है। एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि वर्मा और गृह मंत्री अमित शाह को पंजाबियों का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। वर्मा ने मंगलवार को केजरीवाल पर नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने के लिए ‘आप’ शासित पंजाब के आधिकारिक तंत्र और संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वर्मा ने कहा था, पंजाब में पंजीकृत हजारों गाड़ियां यहां घूम रही हैं। उन गाड़ियों में कौन हैं? यहां 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियां की जा रही हैं। क्या वे यहां कुछ बड़ा करने जा रहे हैं जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।
केजरीवाल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे को उठाया और दावा किया कि वर्मा ने कहा है कि पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में देखी जा रही हैं और कोई नहीं जानता कि अंदर कौन बैठा है और यह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले एक खतरा है। केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, तो क्या सभी पंजाबी आतंकवादी, देशद्रोही और देश के लिए खतरा हैं? उन्होंने कहा, यह छोटा सा लड़का (प्रवेश वर्मा) अब दिल्ली और पंजाब के पंजाबियों को चुनौती देने चला है। केजरीवाल ने इस बात पर बल दिया कि दिल्ली आज जो कुछ भी है, उसमें उस समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। केजरीवाल ने कहा कि वर्मा के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह को देश और पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पंजाबियों के पूर्वजों ने देश के लिए कुर्बानियां दीं और पाकिस्तान से आए लाखों शरणार्थियों को अनगिनत यातनाएं सहनी पड़ीं।