Thursday, Feb 13, 2025

बेटी के ससुराल भूलकर भी ना भेजें यह सामान, नकारात्मक शक्ति का हो सकता है वास


378 views

धर्म, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: कहा जाता है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने माता-पिता को बनाया है। हर माता-पिता का एक ही इच्छा होती है कि उसके बच्चे सुखी रहे और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। जब बेटी की शादी का समय होता है उसमें हर मां-बाप अपनी सारी जमा-पूंजी लगा देते हैं। इस दौरान वह अपनी बेटी जरूरत के सारे समान व उपहार भिजवाते हैं, ताकि ससुराल में उसको कोई परेशानी ना हो। हालांकि अनजाने में कुछ समान ऐसे भी चले जाते हैं जो नकारात्मक शक्ति को पैदा करते हैं, जिसके चलते रिश्ते में खटास पैदा हो जाती है। लेकिन यह गलती आप ना करें, इसके लिए हम आपके साथ कुछ बातें बताने वाले हैं, जिसे आपको ध्यान में रखना है। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किन चीजों को बेटी की ससुराल बेटी के साथ नहीं भेजा जाता है। 



बेटी के ससुराल ना भेजें यह छह समान

1. जब बेटी मायके से विदा होकर ससुराल जाती है तो उसके साथ अचार या कोई भी खट्टी वस्तु नहीं दी जाती है।

2. बेटी की विदा के समय बेटी के साथ किसी भी प्रकार का तेल इत्यादि भी उसकी ससुराल के लिए ना भेजें।

3. गैस चूल्हा या कोई भी अग्नि तत्व से संबंधित सामान भी बेटी के साथ उसकी ससुराल उपहार में नहीं भेजा जाता है।

4. बेटी के विवाह के बाद उसकी ससुराल में कोई भी धारदार वस्तु जैसे चाकू, कैंची इत्यादि नहीं देना चाहिए। इससे बेटी के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और उसके रिश्तों में अचानक दरार आना शुरू हो जाती है।

5. यदि बेटी मायके से ससुराल जाती है तो माता- पिता अपनी बेटी को उपहार स्वरूप वस्त्र इत्यादि भेंट करते हैं। बेटी एवं दामाद को काले कपड़े भेंट न करें। इससे उनके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

6. अक्सर लोग बेहद खूबसूरत दिखने वाले कांच से संबंधित गिफ्ट आइटम वैवाहिक जोड़ी को प्रदान करते हैं। लेकिन कांच का देना बहुत ही अपशगुन माना जाता है, इसलिए कांच के आइटम को गिफ्ट में देने से बचना चाहिए।



विदाई के समय बेटी को देने वाली चीजें: मायके से ससुराल जाते समय बेटियों को अंगूठी, कंगन, नथुनी, सोने चांदी के आभूषण, पायल, झुमका, कुंडल, घड़ी आदि वस्तुएं बेटी को विदा के समय दी जानी चाहिए।

author

Tanya Chand

बेटी के ससुराल भूलकर भी ना भेजें यह सामान, नकारात्मक शक्ति का हो सकता है वास

Please Login to comment in the post!

you may also like