Friday, Jan 16, 2026

गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले के सिलसिले में चार गिरफ्तार: पंजाब पुलिस


46 views

चंडीगढ़: पंजाब में गुरदासपुर जिले के एक पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक पी-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान होशियारपुर निवासी प्रदीप कुमार, गुरदासपुर निवासी गुरदित और तलवारा निवासी नवीन चौधरी एवं कुश के रूप में हुई है।


गुरदासपुर में 25 नवंबर को सिटी पुलिस थाने के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। शुरुआत में पुलिस ने ऐसे किसी हमले से इनकार किया था। पुलिस उप महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) संदीप गोयल ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुरदासपुर में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रायोजित गैंगस्टर शहजाद भट्टी और उसके सहयोगी जीशान अख्तर ने रची थी, जिसमें गुरदासपुर के उनके अमेरिकी हैंडलर अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन पन्नू ने मदद की थी।

author

Vinita Kohli

गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले के सिलसिले में चार गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

Please Login to comment in the post!

you may also like