- by Vinita Kohli
- Dec, 16, 2025 07:30
गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में आज यानी बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के 13 बड़े और प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया। एहतियात के तौर पर सभी संबंधित स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। धमकी की सूचना मिलते ही स्कूल परिसरों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। बच्चों और स्कूल स्टाफ को पूरी सावधानी के साथ बाहर निकाला गया ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
धमकी मिलते ही शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
धमकी भरा ई-मेल मिलते ही एहतियातन सभी संबंधित स्कूलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा रहा है।
इन 13 प्रतिष्ठित स्कूलों को मिली धमकी
सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीमें तुरंत स्कूलों में पहुंच गईं और सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए। इसके साथ ही SDRF की टीमों को भी शहर में सहायता के लिए तैनात किया गया है। सभी स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालांकि, प्रशासन पूरी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और जांच पूरी होने तक सतर्कता बरती जा रही है।
ई-मेल के जरिए सुबह मिली धमकी
स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सुबह के समय ई-मेल के माध्यम से बम धमकी मिली थी। उस वक्त बच्चों के स्कूल पहुंचने का समय हो चुका था। इसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई।
पेरेंट्स को भेजा गया अलर्ट मैसेज
धमकी की जानकारी मिलते ही स्कूल बसें बच्चों को लेकर पहुंचने लगी थीं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पेरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील की। जो बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे, उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर वापस बाहर भेज दिया गया।
प्रशासन बोला- हालात नियंत्रण में, जांच जारी
प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने और धमकी की सच्चाई की जांच में जुटी हुई है।