- by Vinita Kohli
- Nov, 11, 2025 05:38
गुरुग्राम: गुरुग्राम के बार गुर्जर गांव स्थित क्रशर जोन के पास मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्लास्टिक कचरा स्पॉट पर भीषण आग लग गई। यह स्थान एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, जहां प्लास्टिक वेस्ट का संग्रह और प्रोसेसिंग की जाती है। सुबह करीब आठ बजे अचानक वहां से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जो देखते ही देखते आसपास के इलाके में फैल गईं। आग के साथ ही घना काला धुआं आसमान में छा गया, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लास्टिक कचरे की भारी मात्रा होने के कारण आग ने बहुत तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की सड़कों पर आवाजाही प्रभावित होने लगी और लोगों को सांस लेने में भी परेशानी महसूस हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर अधिकारी ललित ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जलने से निकलने वाला जहरीला और घना धुआं आग बुझाने में सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है, जिससे दमकलकर्मियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है। फायर विभाग के अनुसार, आग को जल्द से जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा ताकि यह आसपास के अन्य औद्योगिक इकाइयों या रिहायशी इलाकों तक न फैल सके। राहत की बात यह है कि फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और एहतियातन आसपास के इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
लोगों को सतर्क रहने की अपील
आसपास के लोगों को सतर्क रहने और धुएं से बचने की सलाह दी गई है। आग लगने के सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन किसी चिंगारी से आग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।