Thursday, Jan 8, 2026

हरियाणा: बंदूक की दुकान में विस्फोट से फैली दहशत, एक व्यक्ति घायल


51 views

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह शहर स्थित ‘सत्यम गन हाउस’ में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद निवासी कल्लू को मामूली चोटें आईं। पुलिस के मुताबिक, कल्लू बंदूक साफ करने का काम करता है और घटना के समय दुकान पर मौजूद था। विस्फोट के बाद दुकान में आग लग गई और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विस्फोटक सामग्री को संभालते समय या बंदूक में किसी खराबी के कारण धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि धमाके का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को ‘सत्यम गन हाउस’ में धमाका हुआ और बम निरोधक दस्ते व फॉरेंसिक टीम इस घटना की जांच कर रही है। ‘गन हाउस’ के मालिक ताहिर ने बताया कि इस बात का संदेह है कि एयर गन सिलेंडर के फटने के कारण धमाका हुआ।

author

Vinita Kohli

हरियाणा: बंदूक की दुकान में विस्फोट से फैली दहशत, एक व्यक्ति घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like