- by Vinita Kohli
- Nov, 06, 2025 06:31
प्रताप नगर: हथिनीकुंड बैराज से खनन सामग्री लेकर बल्लेवाला खनन जोन की ओर ताजेवाला मार्ग से जा रहे ओवरलोड डंपरों का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 डंपरों को अपने कब्जे में लिया है। खनन विभाग द्वारा सभी वाहनों की रॉयल्टी से संबंधित कागजातों की जांच की गई, जो सही पाए गए, लेकिन ओवरलोड होने के कारण आरटीओ विभाग ने सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया है। पकड़े गए इन डंपरों पर कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। जानकारी के अनुसार हथिनीकुंड बैराज पर डाया फ्रॉम वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान बड़ी मात्रा में खनन सामग्री निकली है, जिसे हरियाणा सरकार के पास राजस्व जमा कराकर खरीदा गया है। इस खनन सामग्री को क्रशिंग के लिए बल्लेवाला खनन जोन में भेजा जा रहा है। इसके लिए सिंचाई विभाग के रास्तों का उपयोग करते हुए ताजेवाला के रास्ते से डंपर गुजर रहे थे।
खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों को लेकर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए 6 डंपरों को रोका गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वाहनों के पास रॉयल्टी से संबंधित सभी दस्तावेज सही थे, लेकिन ओवरलोड पाए जाने पर आरटीओ विभाग ने नियमानुसार जुर्माना लगाया। इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई है कि हथिनीकुंड बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर पहले ही कई साल पहले पुल से आवागमन बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद डाया फ्रॉम वॉल के निर्माण से निकलने वाली खनन सामग्री इसी पुल से होकर खनन क्षेत्र में भेजी जा रही है, जबकि यह सामग्री अन्य वैकल्पिक मार्गों से भी भेजी जा सकती थी। इसी कारण यह मामला संदेह के घेरे में आ गया है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन विजय गर्ग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खनन सामग्री से भरे वाहन सिंचाई विभाग के रास्तों से गुजर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं जांच अधिकारी नवतेज ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 6 डंपर पकड़े गए थे, जिन पर आरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोड के मामले में लगभग 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मामले की जांच जारी है और संबंधित विभागों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।