Saturday, Jan 17, 2026

अजय सिंघल को हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजीपी नियुक्त किया गया


317 views

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1992 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अजय सिंघल का सोमवार को तबादला कर उन्हें राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजीपी नियुक्त किया। सरकारी आदेश के मुताबिक, वर्तमान में महानिदेशक (मानवाधिकार एवं मुकदमेबाजी) के पद पर तैनात सिंघल को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। वह आलोक मित्तल की जगह लेंगे। आदेश के अनुसार, मित्तल को हरियाणा पुलिस आवास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर ओ पी सिंह की जगह लेंगे। इसके अलावा, मित्तल हरियाणा के रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।


आदेश के मुताबिक, एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह विर्क, जो नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे, को अमिताभ सिंह ढिल्लों के स्थान पर हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का अतिरिक्त डीजीपी तथा सतर्कता एवं सुरक्षा का निदेशक नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को अजय सिंघल की जगह पर अतिरिक्त डीजीपी (मानवाधिकार और मुकदमेबाजी) के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक अन्य आदेश के मुताबिक, 1999 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सिबाश कबीराज और राजश्री सिंह को पुलिस महानिरीक्षक के पद से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

author

Vinita Kohli

अजय सिंघल को हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजीपी नियुक्त किया गया

Please Login to comment in the post!

you may also like