- by Vinita Kohli
- Jan, 04, 2025 05:27
हिसार/उकलाना : हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी कार में पीछे से आई गाड़ी भी टकरा गई। ये देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी दौरान पीछे से आया ट्रक लोगों पर चढ़ गया और फिर पलट गया। 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर नरवाना की ओर से कार आ रही थी। ये कार धुंध के चलते सूरेवाला चौक पर बीच में डिवाइडर पर जा टकराई और पलट हो गई। इसके बाद पीछे से आई एक और कार उससे टकरा गई। सड़क हादसे के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और बीच रोड पर आ गए। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया और फिर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। पलटे ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अगर कोई व्यक्ति उसके नीचे दबा हो तो उसे निकाला जा सके।