- by Vinita Kohli
- Nov, 28, 2025 08:34
होशियारपुर: पंजाब सरकार के कैबनिट मंत्री डा. रवजोत सिंह ने जे.एस.एस.आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया और इस दौरान स्पेशल बच्चों के साथ समय बिताया, डा. रवजोत सिंह ने इस समय कहा कि स्पेशल बच्चों को भी दूसरे बच्चों की तरह ही जीवन में आगे बढने के मौके मिलने चाहिए, उन्होंने कहा कि आशादीप वैलफेयर सोसायटी की तरफ से स्पेशल बच्चों को समाज की मुखय धारा से जोडऩे के जो प्रयास किए जा रहे है वह सराहनीय है। इस मौके मंत्री डा. रवजोत सिंह ने स्कूल की बेहतरी के लिए 3 लाख रुपए की राशि सोसायटी मैंबरों को सौंपी।
इस मौके स्कूल के पेटर्न परमजीत सिंह सचदेवा ने मंत्री डा. रवजोत सिंह को स्कूल के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि साल 1995 में इस स्कूल को शुरू किया गया था और मौजूदा समय स्कूल में 200 से ज्यादा स्पेशल छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि स्कूल के होस्टल में 25 छात्र रहि रहे है। आशादीप वैलफेयर सोसायटी के प्रधान हरबंस सिंह और कर्नल गुरमीत सिंह ने स्कूल के अंदर बच्चों को दी जाने वाली अलग-अलग थैरेपी के प्रति जानकारी सांझी की और बताया गया कि किस तरह स्पेशल बच्चों को जिंदगी में आगे बढने के लिए तैयार किया जाता है। इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसायटी के मैंबरों ने मंत्री डा. रवजोत सिंह का धंन्यबाद किया। इस मौके हरीश ठाकुर, मलकीत सिंह महेड़ू, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, कोर्स कोआरडीनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा आदि भी मौजूद थे।