Wednesday, Dec 31, 2025

उपायुक्त ने की बाढ़ नियंत्रण कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा, मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश


29 views

पंचकूला: उपायुक्त सतपाल शर्मा ने कहा कि मानसून के दौरान जलभराव जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग अभी से तैयारियां शुरू करें। बाढ़ नियंत्रण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाढ़ बचाव प्रबंधन को लेकर सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, राजस्व, लोक निर्माण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


उपायुक्त सतपाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में उपलब्ध सभी पंप सेटों की विस्तृत सूची तैयार की जाए। जो पंप सेट खराब हैं, उनकी समय रहते मरम्मत करवाई जाए, ताकि जलभराव की स्थिति में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के दृष्टिगत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अग्रिम योजना तैयार की जाए। इन क्षेत्रों में मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएं, ताकि  बाढ़ या जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न न हों। इसके साथ-साथ ड्रेनों व नालों की सफाई तथा बाढ़ प्रबंधन से संबंधित अन्य कार्य भी समय रहते पूरे किए जाएं।


उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी बाढ़ नियंत्रण कार्य एवं परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाएं। जो परियोजनाएं प्रगति पर हैं, उनमें तेजी लाई जाए और जो कार्य किए जाने हैं, उन्हें आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र आरंभ किया जाए। बैठक में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीएफओ विशाल कौशिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक मेहरा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

उपायुक्त ने की बाढ़ नियंत्रण कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा, मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

Please Login to comment in the post!

you may also like