Saturday, Jan 17, 2026

परवाणू: ओल्ड राष्ट्रीय राजमार्ग गढ्डों में तब्दील, 40 लाख रुपये से सुधरेंगे हालात, टैंडर प्रकिया पूरी होते ही जल्द शुरू होगा पैचवर्क का कार्य


45 views

परवाणू: टीटीआर चौंक से औधोगिक क्षेत्र परवाणू शहर की ओर आने वाला ओल्ड राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों भी बड़े-बड़े गढ्डों में तब्दील हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि बरसात का सीजन बन्द हुए लगभग तीन महीने बीत चूके हैं। इसके बाबजूद भी इस मुख्य सड़क मार्ग की सुध नहीं ली गई है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों ओर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्‌ढे होने के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालकों को अधिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की भी आशंका लगातार बनी हुई है।वाहन हिचकोले खाते नजर आ रहे हैं। कई दोपहिया वाहन चालक तो खराब सड़क के कारण गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं व दिन प्रतिदिन वाहन चालकों को वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। जबकि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा का सामान लाने के लिए परवाणू बाजार जाना पड़ता है। लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क को मुरम्मत कर ठीक करने बारे अपील की है।


हालांकि मिली जानकारी अनुसार पता चला है कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर 40 लाख रुपयों की राशि से इस सड़क मार्ग की हालात को सुधारा जाएगा। जिसकी प्रकिया के लिए विभाग की ओर से टेंडर भी लगा दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके होने से सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। इस बारे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई. शिव कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा बीते माह पहले अपने स्तर पर कुछ जगह पर पेचवर्क करवाया गया था। अब लोक निर्माण विभाग की ओर 40 लाख रुपयों की राशि से इस सड़क मार्ग की हालात को सुधारा जाएगा। जिसकी प्रकिया के लिए विभाग की ओर से टेंडर भी लगा दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

author

Vinita Kohli

परवाणू: ओल्ड राष्ट्रीय राजमार्ग गढ्डों में तब्दील, 40 लाख रुपये से सुधरेंगे हालात, टैंडर प्रकिया पूरी होते ही जल्द शुरू होगा पैचवर्क का कार्य

Please Login to comment in the post!

you may also like