Saturday, Jan 17, 2026

होशियारपुर की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, खेल प्रतिभा सम्मान से चमकी भविष्य की राह : संदीप सैनी


44 views

होशियारपुर: यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में होशियारपुर की लड़कियों की बास्केटबॉल टीम, जिसने पंजाब स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों की उपलब्धि पूरे जिले और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास, नेतृत्व और सशक्तिकरण का माध्यम बन चुका है। चेयरमैन संदीप सैनी ने कहा कि यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब जैसी संस्थाएं समाज की रीढ़ हैं, जो खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करती हैं। उनके सहयोग से ही सरकार की खेल-नीतियां धरातल पर सार्थक रूप लेती हैं और खेलों में बेटियां निरंतर ऊंचाइयां छूती हैं। 


उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं और सरकार द्वारा उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं। संदीप सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश में खेल नर्सरियां खोलने की ऐतिहासिक मुहिम चला रही है, जिससे जमीनी स्तर पर नई खेल प्रतिभाओं को बचपन से ही वैज्ञानिक प्रशिक्षण, पोषण और राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने के अवसर मिल रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य खेलों को पंचायत और गांव स्तर तक सशक्त बनाना, बेटियों की भागीदारी बढ़ाना और भविष्य के चैम्पियन तैयार करना है। उन्होंने कहा कि खेडा वतन पंजाब दीया के माध्यम से भी राज्य में खेल-संस्कृति को नई ऊर्जा मिली है। सम्मान समारोह इसी प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है, जिसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ स्पोर्ट्स ईको सिस्टम से जुड़े सभी सम्माननीय व्यक्तित्वों को भी यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रशंसा-पदक, स्मृति-चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज़िला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, जिला स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट अमन सिंह सज्जन, बास्केटबॉल कोच अमनदीप कौर भी मौजूद थे, जिन्होंने युवतियों की खेल-यात्रा को दिशा, अनुशासन और प्रोत्साहन देने में अहम भूमिका निभाई।

author

Vinita Kohli

होशियारपुर की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, खेल प्रतिभा सम्मान से चमकी भविष्य की राह : संदीप सैनी

Please Login to comment in the post!

you may also like