- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 11:15
नीलोखेड़ी: नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से कारसा डोड के तत्वावधान में 27 दिसंबर को “नो नशा नेशन” को लेकर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत माता राम प्यारी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, निगदु के विद्यार्थी कारसा डोड के रुल्हान चौपाल में जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या सतीश शर्मा ने बताया कि यह जागरूकता अभियान स्कूल परिसर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विद्यार्थी गांव की गलियों, चौपालों व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर लोगों से संवाद करेंगे। अभियान के दौरान जागरूकता स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, यज्ञ,नो नशा को प्रेरित करते गुब्बारे को उड़ाना के माध्यम से नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक नुकसान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत 100 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन कर समाज और राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने की कामना की जाएगी। प्रधानाचार्या सतीश शर्मा ने बताया कि इस अभियान को लेकर गांव की सरपंच व समाजसेवी शीशन पाल के साथ गांव के प्रतिष्ठित लोगों से विस्तृत चर्चा की गई, जिनके सहयोग से गांव स्तर पर इस कार्यक्रम को सफल रूप देने की योजना बनाई गई है। सरपंच व समाजसेवी शीशन पाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब बच्चे स्वयं गांव में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ संदेश देते हैं, तो उसका प्रभाव समाज पर गहराई से पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में बच्चों का सहयोग करें और नशा मुक्त गांव बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, अभिभावकों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से “नो नशा नेशन” के इस जन आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की है।