Thursday, Jan 15, 2026

हरियाणा में दर्दनाक हादसा: करनाल में धुंध के चलते जोहड़ में गिरी कार, ड्राइवर की मौत, रात में नहीं हो सका रेस्क्यू


90 views

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धूमसी गांव के टी-प्वाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलती हुई पास के जोहड़ (तालाब) में जा गिरी। हादसे के समय कार में केवल चालक सवार था, जिसकी जोहड़ में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कार को जोहड़ में गिरते हुए देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन रात के समय घनी धुंध, अंधेरा और कड़ाके की ठंड के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी परेशानी आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन दृश्यता बेहद कम होने और ठंड के कारण रात में तलाशी अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने सुबह उजाला होने के बाद दोबारा तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया। शनिवार सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जोहड़ में गिरी कार को बाहर निकाला गया। इसके बाद चालक का शव भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया गया।



मृतक की पहचान

मृतक की पहचान गढ़ी सादान गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनिल कुमार अपनी पत्नी को लेने के लिए यमुनानगर स्थित ससुराल जा रहा था। वह पेशे से कार इलेक्ट्रिशियन था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है।



प्रारंभिक जांच

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा संभवतः घनी धुंध और सड़क पर फिसलन के कारण हुआ। दृश्यता कम होने की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधे जोहड़ में जा गिरी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने वाहन की तकनीकी जांच भी कराए जाने की बात कही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में दर्दनाक हादसा: करनाल में धुंध के चलते जोहड़ में गिरी कार, ड्राइवर की मौत, रात में नहीं हो सका रेस्क्यू

Please Login to comment in the post!

you may also like