Monday, Dec 29, 2025

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: ट्रक के बस से टकराने के बाद बस में आग, नौ लोगों की मौत


66 views

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बृहस्पतिवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक के एक ‘लग्जरी स्लीपर’ बस से टकराने के बाद बस में आग लग गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्व जोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि गोकर्ण जा रही बस में 32 यात्री सवार थे और ट्रक से टकराने के बाद बस आग की लपटों में घिर गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें से अधिकतर लोग वाहन के अंदर ही जल गए। गौड़ा ने पत्रकारों को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में बस चालक और उसका सहायक बच गए लेकिन ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। 


उन्होंने बताया कि घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौड़ा ने बताया कि कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। टी दासराहल्ली से दांदेली जा रही एक अन्य बस, इस बस के पीछे थी और दुर्घटना में यह बस बाल-बाल बच गई। इस बस में 45 स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस ने कहा, ‘‘स्कूल के बच्चों को ले जा रही बस के चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया जिससे किसी को चोट नहीं आई।’’ पुलिस ने बताया कि कम से कम दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

author

Vinita Kohli

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: ट्रक के बस से टकराने के बाद बस में आग, नौ लोगों की मौत

Please Login to comment in the post!

you may also like