- by Vinita Kohli
- Nov, 04, 2025 09:06
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के एक ठेकेदार समेत पांच मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब सभी मजदूर काम से लौटने के बाद होटल के एक कमरे में सोने चले गए थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जला ली, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई। मंगलवार सुबह जब वे सभी मृत अवस्था में पाए गए, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला ठेकेदार नूर और उसके साथ काम करने वाले चार मजदूर शामिल हैं। सभी लोग जिला जेल के पास स्थित एक होटल में पेंटिंग का काम करने के लिए कुरुक्षेत्र आए हुए थे। सोमवार शाम करीब 4 बजे के बाद वे सहारनपुर से कुरुक्षेत्र पहुंचे और दिनभर काम करने के बाद रात को होटल में ठहरे।
रात को खाना खाकर एक ही कमरे में सोए थे सभी
जानकारी के अनुसार, काम खत्म करने के बाद सभी मजदूरों ने रात का खाना खाया और होटल के एक ही कमरे में सो गए। रात के समय ठंड अधिक होने के कारण उन्होंने कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाई। कमरा बंद होने की वजह से धीरे-धीरे धुआं भरता चला गया, जिसकी किसी को भनक नहीं लगी।
सुबह दरवाजा नहीं खुला तो हुआ शक
मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाकर मजदूरों को जगाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद तुरंत होटल मैनेजर और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
कमरे में मिले पांचों शव, अंगीठी जली हुई थी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया गया। कमरे के अंदर का दृश्य बेहद दुखद था। सभी पांचों मजदूर मृत अवस्था में पड़े हुए थे और कमरे में कोयले की अंगीठी भी जली हुई मिली। प्राथमिक जांच में पुलिस ने दम घुटने से मौत की आशंका जताई है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव, जांच जारी
पुलिस ने सभी पांचों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने होटल मालिक को भी पूछताछ के लिए बुला लिया है और मृतकों की पहचान व उनके परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह घटना बंद कमरे में कोयले या अंगीठी जलाने से होने वाले खतरों को एक बार फिर उजागर करती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।