- by Vinita Kohli
- Nov, 04, 2025 09:06
कुरुक्षेत्र: जिला जेल में बंद एक कैदी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान खानपुर रोड़ान निवासी गुरसेवक उर्फ जग्गी के रूप में हुई है, जो पोक्सो एक्ट के तहत दिसंबर 2024 से 20 साल की सजा काट रहा था और वर्तमान में पंजाब के पटियाला जिले के मगर शाह का रहने वाला बताया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब गुरसेवक काफी देर तक नहीं उठा तो उसके साथ बंद कैदियों ने वार्डन को सूचना दी। इसके बाद उसे तुरंत जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर सात चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
जेल सुपरिटेंडेंट धर्मवीर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर न्यायिक जांच कराने की मांग की। न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट गिरिराज सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया, जिनकी निगरानी में मंगलवार को आगे की कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी कमल ने बताया कि नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के दिशा-निर्देशों के तहत कैदी की मौत की जांच करवाई गई। पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया, जिसमें यमुनानगर और अंबाला से भी चिकित्सकों को बुलाया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई और विसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।