Thursday, Oct 30, 2025

घर में ही सर्दियों के कोट-जैकेट को करें साफ, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, धोते समय रखें इन बातों का ध्यान


373 views

लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: ठंड खत्म होने वाली है और ऐसे में सर्दियों के भारी जैकेट-कोट अंदर रखने का समय आ गया है। कुछ लोग जैकेट-कोट पर धूप की किरणे लगाकर पैक करके रख देते हैं, हालांकि कई लोग इन्हें ड्राई क्लीनिंग करा कर पैक करके रखते हैं। अगर आप ड्राई क्लीनिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं, तो घर पर कुछ टिप्स की मदद से आसानी से कोट या फिर जैकेट को साफ कर सकते हैं। इस टिप्स की मदद से आप कम समय में और बिना मेहनत के सर्दियों के भारी कोट व जैकेट को साफ कर पाएंगे। आइए फिर आपके साथ उन टिप्स को शेयर करते हैं। 



कोट-जैकेट साफ करने के आसान ट्रिक्स

कोट या फिर जैकेट या फिर सर्दियों के मौसम में पहने जाने वाले हैवी कपड़ों को घर में ही क्लीन करना बेहद ही मेहनत भरा काम है, जिसमें हालत खराब हो जाती है। इस चलते लोग बाहर ड्राई क्लीनिंग के लिए दे देते हैं। हालांकि अब आप घर में ही हैवी विंटर कपड़े को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल बेकिंग सोडा लेना होगा। सबसे पहले सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए। अब आप इस पेस्ट को इस्तेमाल कर कोट या फिर जैकेट पर लगे दाग-धब्बों को आसानी से हटा सकते हैं। इस पेस्ट को कोट-जैकेट पर लगे दाग के ऊपर अप्लाई करें और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब आपको हल्के गर्म पानी या फिर ठंडे पानी में किसी भी माइल्ड डिटर्जेंट को मिक्स करना है। इस पानी में आप अपने कोट या फिर जैकेट को धो लें। 



विंटर हैवी कोल्थ को धोते समय ध्यान रखें यह बातें

1. अपने कोट या फिर जैकेट को धोते समय ज्यादा जोर से रगड़ने की जगह आपको इन्हें हल्के हाथों से रगड़कर धोएं। 

2. आपको जैकेट या फिर कोट को सुखाने के लिए छाया और हवादार जगह को चूज करना चाहिए। 

3. जैकेट या फिर कोट को सुखाने के लिए तेज धूप में डालने से बचें।

4. जैकेट या फिर कोट को उल्टा करके सुखाएं, ऐसा करने से कपड़े का कलर उड़ेगा नहीं।

5. अपनी जैकेट या कोट पर लिखे हुए साफ-सफाई के इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ें।

6. जैकेट या फिर कोट को प्रेस करते समय कम गर्मी वाले ऑप्शन को चूज करें या फिर आप स्टीम आयरन का इस्तेमाल करें।

author

Tanya Chand

घर में ही सर्दियों के कोट-जैकेट को करें साफ, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, धोते समय रखें इन बातों का ध्यान

Please Login to comment in the post!

you may also like