- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 01:24
लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: महिलाएं काम को लेकर काफी सीरियस होती है चाहें वो बाहर का काम हो या फिर घर का, खासकर जो महिलाएं हाउस वाइफ होती हैं, वो घर को एकदम क्लीन रखना चाहती है। घर का हर काम बेहद मुश्किल होता है, जिसे करने में काफी मेहनत और समय लगता है। वैसे तो घर का हर एक काम बेहद टफ होता है लेकिन बाथरूम की टाइल को साफ करने का काम सबसे ज्यादा टफ होता है। अगर आप बाथरूम की टाइल साफ कर देते हैं तो वह कुछ दिनों फिर गंदी और पीली हो जाती है, जो देखने में काफी अजीब लगती है। वहीं जब यह गंदी टाइल रिश्तेदार देख लें, तो उनके सामने काफी इम्बेरिसिन फील होता है। अगर आप भी बार-बार टाइल्स साफ करके थक गए हैं और साफ करने में काफी परेशानी आती है, तो बता दें यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में बाथरूम की टाइल साफ करने के कुछ तरीके बताएंगे, जो आसानी से टाइलों को साफ कर देगा और जल्दी गंदा भी नहीं होने देगा। आइए फिर उन तरीकों के बारे में जानते हैं।
बाथरूम की टाइल्स साफ करने के तरीके
1. एसिड- बाथरूम की दीवारों पर लगे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप एसिड का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए किसी बोतल में एसिड को पानी में मिक्स करके भर लें। अब जहां दाग लगा है वहां स्प्रे कर दें। बाद में माइक्रोफाइबर कपड़े से दाग को क्लीन कर लें। पानी से दीवार पर लगे दाग आसानी से क्लीन हो जाएंगे।
2. ब्लीचिंग पाउडर- किसी भी तरह के दाग-धब्बे को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे नेचुरली दाग गायब हो जाते हैं। इसके लिए 1 बाउल पानी में 1 चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिला लें। चम्मच की मदद से मिक्स करके दाग पर लगा दें। थोड़ी देर बाद दीवार को पानी से गीला करें और टूथब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
3. नींबू व शैंपू- नींबू और शैंपू से भी बाथरूम की गंदी दीवारों को क्लीन किया जा सकता है। आधा कप पानी में थोड़ा शैंपू डालें और उसमें 1 नींबू निचोड़ दें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और कपड़े की मदद से दाग पर लगाएं। इससे बाथरूम की दीवार पर लगे दाग साफ हो जाएंगे।