- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 01:24
लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्कः जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नींबू में पाए जाने वाले तत्वों के अनेकों फायदे होते हैं। नींबू को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर लोग उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि नींबू के छिलके भी कारगार होते हैं। अगर आपको भी यही लगता है कि नींबू के छिलके किसी काम के नहीं होते हैं, तो आज हम आपकी यह गलतफहमी दूर कर देंगे। इस लेख में हम आपको नींबू के छिलकों के का यूज करने के सही तरीका बताएंगे, जो आपके डेली हैक्स में मददगार होंगे। आइए फिर बिना समय बर्बाद किए उस तरीके के बारे में जानते हैं।
नींबू के छिलकों का सही इस्तेमाल
जब भी हम नींबू का यूज करते हैं तो उसके छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। ऐसे ना करके आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नींबू के छिलके को साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के छिलके में भी नींबू की तरह की क्लीनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो आपके साफ-सफाई के काम को काफी हद तक आसान बना सकती हैं। अब आपको साफ-सफाई के लिए महंगे-महंगे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।
इस्तेमाल करने का तरीका
बर्तनों पर लगे तेल के जिद्दी दाग मिटाने के लिए आप नींबू के छिलके को यूज कर सकते हैं। नींबू के छिलके से बर्तन रगड़ लीजिए और फिर बर्तन को अच्छी तरह से धो लीजिए। नींबू के छिलके की मदद से न केवल आपके बर्तन चकाचक साफ हो जाएंगे बल्कि आपके बर्तनों से खुशबू भी आने लगेगी। अगर आप चाहें तो फर्श को चमकाने के लिए भी नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप नींबू के छिलके का पेस्ट बनाकर फर्श पर लगाएं और फिर फर्श को पानी से साफ कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखएं।
किचन के लिए भी कर सकते हैं यूज
क्या आपके किचन में रखे मसाले के डिब्बे भी चिपचिपे और गंदे हो गए हैं। अगर हां, तो उन्हें साफ करने के लिए नींबू के छिलके को यूज करके देखें। सबसे पहले इन डिब्बों को गर्म पानी से भरे भगोने में डाल दीजिए। थोड़ी देर के बाद नींबू के छिलके पर डिश लिक्विड डालकर इन डिब्बों को अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लीजिए। यकीन मानिए इस हैक को फॉलो कर किचन में रखे मसालों के डिब्बे चमक जाएंगे। इसके अलावा किचन में रखे डस्टबिन की स्मेल को दूर करने के लिए भी नींबू के छिलकों को सुखाकर डस्टबिन में रखा जा सकता है।