- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 01:24
लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: आजकल हेयर फॉल यानी बाल झड़ना एक आम समस्या हो गई है। बता दें कि इस समस्या से हर कोई गुजर रहा है और काफी परेशान भी है। हेयर फॉल रोकने के लिए मार्केट में काफी सारे प्रोक्डॉट मौजूद हैं और सोशल मीडिया पर काफी सारे नुस्खे भी हैं, लेकिन इन सब के बावजूद भी कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि बालों के लिए सबसे अच्छा सोर्स प्याज होता है और वैज्ञानिकों के मुताबिक भी प्याज बालों के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें, प्याज हेयर फॉल को रोकने और बालों को घना करने में मदद करता है। प्याज स्कैल्प से जुड़े हर तरह के इंफेक्शन को खत्म करता है, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो सभी समस्या को दूर रखने में काम करता है। आइए फिर विस्तार से जानते हैं कि हेयर फॉल को रोकने के लिए प्याज कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
हेयर फॉल के लिए फायदेमंद है प्याज का रस
प्याज के रस में विटामिन्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप बालों को झड़ने से बचा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बालों को झड़ने से बचाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें। स्कैल्प पर प्याज के रस की मालिश करने से बाल जल्दी जल्दी बढ़ते हैं और झड़ना भी कम होता है। प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को पतला होने और झड़ने से बचाने में काफी मदद करता है। ये बालों के रोम में दोबारा जान डालने का काम भी करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
प्याज का रस: प्याज का रस बहुत आसानी से निकाला जा सकता है। एक प्याज को छीलकर साफ करें और एक ब्लेंडर में पीस दें। अब, पेस्ट को एक कपड़े में डालकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। प्याज के रस को कॉटन बॉल में लगाकर बालों की स्कैल्प में लगा लें। इसके बाद हल्के हाथों मसाज करें। 15 मिनट लगा रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। प्याज के रस को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।
प्याज का रस और नारियल तेल: नारियल तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ, इंफेक्शन से बचाने के साथ उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता हैं। एक बाउल में 2 चम्मच प्याज का रस और 2 चम्मच नारियल का तेल के साथ 4-5 बूंद टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं। करीब आधा घंटा के बाद बालों को धो लें।