Monday, Dec 8, 2025

Tips for Keeping Maids: हाउस हेल्पर रखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, घर रहेगा सुरक्षित


292 views

लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: ऑफिस वर्क के चलते कई लोग घर में साफ सफाई व बच्चों की टेक केयर के लिए हाउस हेल्पर या मेड्स को रखते हैं, ताकि वह घर की कुछ जिम्मेदारियों से छुटकारा मिले। शहर के लोग अपने बच्चे और घर को हाउस हेल्पर के भरोसे छोड़कर चले जाते हैं और ऑफिस में फ्री माइंड होकर काम करते हैं, जो कि एक गलत बात है। बता दें कि हाउस हेल्पर को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आप भी अपने घर में हाउस हेल्पर रखने की सोच रहे हैं या फिर रख चुके हैं, तो कुछ चीजें जरूर करें। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि हाउस हेल्पर रखते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 



मेड या हेल्पर रखने से पहले करा लें ये जांच

1. पुलिस वेरिफिकेशन- किसी भी मेड या हेल्पर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। वो मूल रूप से कहां की रहने वाली है या फिर उससे परिवार और पता की पूरी जानकारी होना जरूरी है।


2. आधार और स्थायी निवास पता करें- आप जिसे भी अपने घर में काम के लिए रख रहे हैं उसका स्थाई निवास का कोई प्रमाण साथ रखें। आधार कार्ड की कॉपी रखें। फोन नंबर और लोकल पता भी जान लें।


3. कैमरा लगाएं- आजकल सीसीटीवी कैमरा की सुविधा है। इसलिए जब भी घर में कोई मेड या हाउस हेल्पर रखें तो कैमरा जरूर लगवा लें। इससे आप उसकी दिनभर की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। ऐसे कैमरे भी आते हैं जिन्हें आप ऑफ कर सकते हैं।


4. कीमती चीजों को लॉक रखें- घर में अगर कैश या ज्वैलरी रखते हैं तो उसे लॉकर में रखें। अपनी जरूरी और कीमती चीजों को किसी अलमारी में बंद करके रखें। इससे किसी वारदात की संभावनाएं कम होती हैं।


5. संस्था की जानकारी जुटाएं- अगर आप किसी वेबसाइट या संस्था के जरिए मेड रख रहे हैं तो उस साइट के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें। कई बार फर्जी साइट्स बनाकर चोरी को अंजाम दिया जाता है। किसी भी अन-रजिस्टर्ड संस्था या कंपनी से हेल्पर न रखें।


6. किसी दूसरे को घर में न आने दें- नौकर किसी को अपना रिश्तेदार बताकर आपके घर ला रहा है तो ऐसा भूलकर भी न करें। इसकी अनुमति देने से आप मुश्किल में फंस सकते हैं। इस बहाने किसी घटना को अंजाम देने की फिराक हो सकती है।


7. घर की चाबी न दें- कई बार लोग मेड को घर की चाबी दे देते हैं। ऐसा भूलकर भी न करें। इससे आपके घर में चोरी की संभावना बढ़ जाती है। नौकर के सामने कभी कोई अलमारी न खोलें और कीमती सामान को नजरों से दूर रखें। 

author

Tanya Chand

Tips for Keeping Maids: हाउस हेल्पर रखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, घर रहेगा सुरक्षित

Please Login to comment in the post!

you may also like