Saturday, Jan 10, 2026

Breaking: लुधियाना में कार शोरूम पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, लग्जरी कारों के शीशे तोड़े, 2 गैंगस्टरों के नाम की पर्ची फेंकी


57 views

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आज यानी शनिवार को मुल्लापुर के नजदीक बद्दोवाल इलाके में स्थित एक कार शोरूम पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने “रॉयल लीमों” नामक कार शोरूम को निशाना बनाया और शोरूम के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फायरिंग के दौरान कई गोलियां शोरूम में खड़ी कारों के फ्रंट शीशों में जा लगीं, जिससे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते वे शोरूम के बाहर गैंगस्टर पवन शौकिन और मोहब्बत रंधावा के नाम लिखी पर्चियां फेंक गए। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोगों में डर फैल गया।


घटना की सूचना मिलते ही मुल्लापुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा शोरूम मालिक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला रंगदारी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने डर फैलाने और अवैध वसूली के दबाव के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

author

Vinita Kohli

Breaking: लुधियाना में कार शोरूम पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, लग्जरी कारों के शीशे तोड़े, 2 गैंगस्टरों के नाम की पर्ची फेंकी

Please Login to comment in the post!

you may also like