- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:25
पंचकूला/रायपुररानी: हरियाणा के पंचकूला जिले में आज यानी सोमवार राजकीय महाविद्यालय, रायपुर रानी में 7वी वार्षिक एथलीट मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपराजिता ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते है बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं का भी विकास करते हैं। एथलेटिक्स मीट के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, चार सौ मीटर, डिस्कस थ्रो आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ सभी स्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पदक प्रमाण पत्र और कैश प्राइज़ भी दिए गए। समारोह के समापन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी।