Monday, Dec 29, 2025

हरियाणा: पंचकूला में परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने किया सुसाइड, पिता ने कहा-बेटा एक पेपर में फेल होकर टूट गया था


205 views

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र ने घर पर ही फंदा लगाया। परिवार के मुताबिक, बीकॉम फाइनल ईयर में फेल होने पर छात्र ने यह कदम उठाया। इसकी सूचना मिलते ही चंडी मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्र की पहचान पंचकूला के सुलतानपुर गांव निवासी नीतेश के रूप में हुई। वह पिछले साल फाइनल ईयर परीक्षा के एक पेपर में फेल हो गया था। कंपार्टमेंट तोड़ने के लिए उसने अप्लाई किया। दोबारा परीक्षा हुई तो वह फिर से फेल हो गया।


इस कारण वह मायूस होकर घर पर ही गुमसुम रहने लगा। डिप्रेशन में चले जाने के कारण परिवार ने उसका मनोरोग उपचार भी शुरू करवा दिया था। मगर, उसने घर पर अकेला होते ही फंदा लगा लिया। बेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल है। माता-पिता ज्यादा दुखी है। परिवार के मुताबिक, छात्र के पिता ने 47 साल की उम्र में कड़ी मेहनत कर सरकारी नौकरी पाई। उसकी मां ने दो महीने पहले ही जेबीटी टीचर की परीक्षा दी। दोनों का मानना है कि कड़ी मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। मगर, वे अपने बेटे को मोटिवेट नहीं कर सके। 

author

Vinita Kohli

हरियाणा: पंचकूला में परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने किया सुसाइड, पिता ने कहा-बेटा एक पेपर में फेल होकर टूट गया था

Please Login to comment in the post!

you may also like