- by Vinita Kohli
- Jan, 12, 2025 06:23
रायपुररानी: नदी में पिटाई के बाद घर आकर फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने वाले सागर सिंगला की मौत ने पूरे रायपुररानी क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस सिस्टम की संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। परिजन सड़क पर धरने पर बैठे थे और न्याय की मांग कर रहे थे और पुलिस अधिकारीयों के आश्वासन के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर सागर का अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद रात के समय एसीपी कालका आशीष कुमार का बयान विवाद में आ गया। एसीपी ने कहा कि रोड जाम करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि मृतक के परिवारजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द होगी कानूनी कार्रवाई, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कालका एसीपी आशीष कुमार ने कहा कि 4 नवम्बर को रायपुररानी क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक सागर सिंगला ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल रायपुररानी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की और जांच टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है और पुलिस की कार्रवाई से मृतक के परिवारजन संतुष्ट हैं। जबकि 5 नवम्बर को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव वॉटसन के हवाले कर दिया गया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने थाना क्षेत्र में रोड जाम किया। इस दौरान ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।
एसएचओ के लिखित आश्वासन और एसीपी के बयान में विरोधाभास
धरने के दौरान थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने एसीपी के निर्देशन में मृतक परिवार को लिखित आश्वासन दिया था कि आरोपी राजीव गुज्जर और शिव उर्फ़ काकू को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा। अब सवाल उठ रहा है कि अगर परिवार संतुष्ट था, तो फिर ऐसा बयान क्यों आया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान प्रशासन की छवि बचाने की कोशिश हो सकती है, जबकि वास्तविकता इससे अलग है।
नशा माफिया और अवैध माइनिंग पर कार्रवाई न होने का आरोप
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जो लोग नशे और अवैध माइनिंग के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं, वही अब पुलिस की नजर में शरारती तत्व कहलाने लगे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय व्यापारी ने कहा कि सागर की मौत सिस्टम की पोल खोलती है, जहाँ नशे के सौदागर खुले घूमते हैं और आवाज़ उठाने वालों पर कार्रवाई होती है।
सागर का आखिरी वीडियो – मेरे साथ जो हुआ फांसी लेते हुए बताऊँगा
मृतक सागर का आखिरी वीडियो, जो उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया था। उसने स्पष्ट किया था कि जिन लोगों ने उसे मारपीट की थी, वह उनके नाम के खुलासे फांसी के फंदे पर करेगा। ऐसे में पुलिस का बयान न केवल अमानवीय माना जा रहा है, बल्कि प्रशासनिक अहंकार की भी झलक देता है। वहीं, मृतक सागर के परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि कल दोपहर दो बजे समाज के तत्वावधान में सागर को न्याय दिलाने और पुलिस की असंवैधानिक कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आग्रह किया गया है।
दोनों आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सड़क जाम और नारेबाज़ी करने वाले नौ व्यक्तियों को नामज़द किया गया है तथा अन्य 80–90 व्यक्तियों को अज्ञात रखा गया है। वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ़्तार किया जाएगा।