Monday, Nov 17, 2025

पंचकूला पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाकर 20 पीड़ितों की पहचान की, 12 का इलाज शुरू


37 views

रायपुर रानी: पंचकूला पुलिस द्वारा “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत जागरूकता और उपचार प्रक्रिया को गति देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 14 नवंबर को रायपुर रानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। कैंप के दौरान टीम द्वारा 20 नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान की गई, जबकि 12 पीड़ितों की काउंसलिंग कर उनका इलाज तुरंत शुरू कराया गया। इस अभियान का उद्देश्य नशा करने वालों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा में लौटाना है।


कैंप में सैक्टर-6 स्थित सामान्य नागरिक अस्पताल से आए चिकित्सक डॉ. एम.पी. शर्मा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अंकिता और समाजसेवी सुखविंदर व अभियान के तहत गठित पुलिस टीम नंबर-3 से एएसआई शिवानी, एसपीओ जगतार सिंह और एसपीओ संजीव ने सक्रियता के साथ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का मानना है कि सामुदायिक सहयोग और निरंतर चिकित्सा देखभाल के माध्यम से नशा-मुक्त और हिंसा-रहित समाज का निर्माण संभव है। नशे के जाल में फंसा कोई भी पीड़ित अगर नशा छोड़ना चाहता है तो पंचकूला पुलिस द्वारा जारी ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081048 व 7087081100 पर सूचना दे, पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस द्वारा आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नही की जाएगी बल्कि नि:शुल्क इलाज शुरु करवाया जाएगा।

author

Vinita Kohli

पंचकूला पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाकर 20 पीड़ितों की पहचान की, 12 का इलाज शुरू

Please Login to comment in the post!

you may also like