Thursday, Jan 15, 2026

Panchkula News: डब्ल्यूपीएल पर ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, पंचकूला से सात आरोपी गिरफ्तार


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, रिदम आचार्य
  • Jan 15, 2026
  • in पंचकूला
31 views

चंडीगढ़: पंचकूला में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह महिला क्रिकेट की वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। पुलिस ने सेक्टर-21 स्थित एक किराए के मकान में सोमवार देर रात छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके से करीब सात लाख रुपये नकद, चार लैपटॉप, 46 मोबाइल फोन, दो कंप्यूटर मॉनिटर, तीन टैबलेट और एक साउंड रिकॉर्डर बरामद किए गए। छापेमारी के समय उत्तर प्रदेश और बेंगलुरु के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन दांव लगाए जा रहे थे।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ निवासी अनिल कुमार, पवन महाजन और समीर वाधवा; पंचकूला निवासी अमित भाटिया, निपुण अरोड़ा और अंकित अग्रवाल; तथा जम्मू निवासी अंशु शर्मा के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 4(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी (क्राइम एंड ट्रैफिक) मनप्रीत सिंह सूदन के अनुसार, तीन आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। वहीं पुलिस आयुक्त शिबाश कबिराज ने कहा कि गिरोह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर युवाओं को गुमराह कर रहा था। सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

author

Vinita Kohli

Panchkula News: डब्ल्यूपीएल पर ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, पंचकूला से सात आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like