Thursday, Oct 30, 2025

Haryana News: विधानसभा की समिति ने किया हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण


58 views

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा की समिति ने सोमवार को समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना की अध्यक्षता में राई स्थित खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनमोहन भड़ाना के नेतृत्व में समिति के सदस्य सोनीपत के विधायक निखिल मदान, महम के विधायक बलराम डांगी, जुलाना की विधायक विनेश फोगाट और पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक, प्रशिक्षण तथा खेल संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। विधानसभा समिति ने खेल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, खेल प्रशिक्षण सुविधाओं, विद्यार्थियों की उपस्थिति, कोचिंग व्यवस्था तथा अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संवाद कर विभिन्न मुद्दों और आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। 


समिति अध्यक्ष विधायक मनमोहन भड़ाना ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा यह भी सुझाव दिया कि खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने के लिए संसाधनों का और अधिक विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों में अग्रणी रहा है। समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा तथा आवश्यक सिफारिशें भी की जाएंगी। विधायक निखिल मदान ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय को आगे लाने के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए इंटरनेशनल कंसल्टेंट की जरूरत है। जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विश्वविद्यालय में अच्छे खिलाड़ी तैयार करवा सके। 


इसी तरह कमेटी के सदस्य और जुलाना विधायक विनेश फोगाट और महम के विधायक बलवान डांगी के साथ-साथ पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, चोट प्रबंधन इत्यादि के लिए नियमित रूप से कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण भी विश्वविद्यालय में उपलब्ध होने चाहिए ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने सुझाव दिया कि आगामी ओलंपिक को देखते हुए खिलाड़ियों की तैयारी इसी स्तर पर होनी चाहिए। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अशोक कुमार ने विधानसभा समिति के समक्ष विश्वविद्यालय का आंकड़ा प्रस्तुत किया और कहा कि जो भी सुझाव समिति की ओर से मिले हैं उन्हें लिखित में विधानसभा समिति के पास भेजा जाएगा और अन्य चीजों को दुरुस्त किया जाएगा। इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्विनी मलिक, राई  स्कूल के प्रधानाचार्य निदेशक पीके धीमान, विधानसभा के अवर सचिव नवीन कुमार सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

Haryana News: विधानसभा की समिति ने किया हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण

Please Login to comment in the post!

you may also like