- by Vinita Kohli
- Jan, 04, 2025 06:40
पानीपत : हरियाणा में पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग से पहले जब बूथों पर मॉक पोल किया गया तो वार्ड-4 में मशीन में खराबी आ गई। इसकी जगह दूसरी मशीन मंगानी पड़ी। वहीं, वोटिंग शुरू होने के बाद वार्ड 14 में EVM खराब हो गई। इस वजह से यहां मतदान रोकना पड़ा। इसी तरह से 256 नंबर बूथ पर मेयर की वोटिंग वाली EVM खराब हो गई। यहां खराब व्यवस्था से नाराज लोग बिना वोट डाले ही घर लौटने लगे। निगम में मेयर पद के 4 उम्मीदवार और 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में हैं।