Sunday, Sep 21, 2025

Haryana News : पानीपत शहर में भाजपा नेता के घर 17 घंटे तक चली रेड, कैश-विदेशी शराब और ज्वेलरी के 60 डिब्बे बरामद


584 views

पानीपत : पानीपत शहर के मॉडल टाउन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के आवास पर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की करीब साढ़े 17 घंटे तक रेड चली। टीम गुरुवार सुबह करीब 7 से साढ़े 7 बजे के बीच घर पहुंची थी, जोकि रात 12:20 बजे आवास से निकली। टीम घर से 3 बड़े बॉक्स और एक थैले में कुछ सामान साथ लेकर गई है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि क्या सामान लेकर गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस अलमारी को कारीगर बुलवा कर खोला गया था, उसमें से ज्वेलरी के 50-60 खाली डिब्बे और 6 लाख रुपए कैश मिला। टीम ने नेता से पूछा कि ये ज्वेलरी के डिब्बे खाली क्यों है, आभूषण कहा हैं। इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके अलावा टीम को घर से विदेशी शराब भी मिली है। टीम घर की हर चीज के ओरिजिनल दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी कर ले गई है। घर के अंदर 5 लग्जरी गाड़ियां खड़ी मिलीं। जिनमें 2 नई फॉर्च्यूनर, 2 मर्सिडीज व 1 डिफेंडर गाड़ी शामिल है। इनकी भी जानकारी जुटाई गई है। घर के बाहर 2 गाड़ियां रूटीन में चलती भी मिलीं। पूछताछ में पता लगा कि घर पर 5 नौकर काम करते हैं। काफी संख्या में घर में AC भी लगे हुए हैं। हालांकि किसी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।



संजय भाटिया बोले- टीम का ये रूटीन चेकअप

वहीं, इस बारे में करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि टीम का ये रूटीन चेकअप है। हिमाचल के पांवटा साहिब में पहले भी चेकिंग की थी, अब फिर गए थे। उनके पास जो जानकारी है, उसी हिसाब से वे पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बहुत ईमानदारी से काम किया है। बता दें कि नीतिसैन भाटिया संजय भाटिया के मौसा हैं। रेड के दौरान वह भी घर के अंदर मौजूद रहे।



हिमाचल में कंपनी में भी पहुंची ED टीम

पानीपत के अलावा उनकी पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड हुई। नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद रहे। नवीन भाटिया पानीपत में 9 मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के भी दावेदार हैं। यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई। जिसमें अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। ED को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। इसी के दस्तावेजों की पड़ताल की।



भाजपा नेता के बेटे गिरफ्तार हो चुके

अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जम्मू की टीम ने BJP नेता नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे।



सिरप, गोलियां और कैश मिला था

इस मामले में NCB ने पिछले साल ही दिल्ली में भाटिया और उनके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल की 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15 लाख रुपए कैश पकड़ा था।

author

Vinita Kohli

Haryana News : पानीपत शहर में भाजपा नेता के घर 17 घंटे तक चली रेड, कैश-विदेशी शराब और ज्वेलरी के 60 डिब्बे बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like