Saturday, Nov 1, 2025

पीयू सीनेट और सिंडिकेट को खत्म करने के मामले के खिलाफ कांग्रेस की सरकार को चेतावनी, यूनिवर्सिटी का 'भगवाकरण' नहीं होने दिया जाएगा


39 views

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब यूनिवर्सिटी की चुनी हुईं सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करके उनकी जगह मनोनीत संस्थानों को लाने के प्रस्ताव के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे ऐतिहासिक संस्थान का भगवाकरण करने का यह बेशर्म प्रयास निंदनीय है। यहाँ जारी एक बयान में, वड़िंग ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करके उनकी जगह मनोनीत सदस्यों को लाना भाजपा और आरएसएस द्वारा देश के एक ऐतिहासिक संस्थान को हाईजैक करने का एक घृणित प्रयास है। यह देश के सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और सांस्कृतिक केंद्रों को हड़पने और उनका भगवाकरण करने की आरएसएस की नियमावली के अनुरूप है।


उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी पंजाबी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाबी पहचान का अभिन्न अंग है और इसका इतिहास पंजाबी संस्कृति और लोकाचार से गहराई से जुड़ा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ज़ोर देते ए कहा कि अगर भाजपा सोचती है कि वह पंजाबियों से यह संस्था छीन लेगी, तो यह बहुत ग़लत है। जिन लोगों ने यह विचार रखा है, वे पंजाबियों के अपनी पहचान और उससे जुड़ी संस्थाओं के गौरव से बिल्कुल अनभिज्ञ हैं। ऐसा लगता है कि ऐसे लोग यह नहीं जानते कि पंजाबी अपनी अस्मिता की रक्षा कैसे करते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा बेहतर होगा कि आग से न खेलें, आप अपनी उंगलियाँ जला लेंगे।

author

Vinita Kohli

पीयू सीनेट और सिंडिकेट को खत्म करने के मामले के खिलाफ कांग्रेस की सरकार को चेतावनी, यूनिवर्सिटी का 'भगवाकरण' नहीं होने दिया जाएगा

Please Login to comment in the post!

you may also like