Monday, Dec 29, 2025

Breaking: पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग को हत्या की धमकी, वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेज कहा- वड़िंग, उनके परिवार को खत्म करेंगे


62 views

लुधियाना: पंजाब में तरनतारन उपचुनाव के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान व लुधियाना सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। वड़िंग के अलावा सीनियर कांग्रेस नेता राजबीर भुल्लर को भी धमकी दी गई है। इस मामले में पाकिस्तान बैठे गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर रिंदा और 2 अन्य लोगों के खिलाफ तरनतारन में FIR दर्ज कर ली गई है। राजा वड़िंग ने कुछ समय पहले चुनाव प्रचार के दौरान सवाल उठाए थे कि गैंगस्टर चुनाव में धमका रहे हैं। इस धमकी को वड़िंग के उसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कहा गया है। इस धमकी के बाद कांग्रेस नेता राजबीर भुल्लर ने एसएसपी से सुरक्षा मांगी है।



पहले वॉट्सऐप कॉल पर आई धमकी

कांग्रेस के सीनियर नेता राजबीर सिंह भुल्लर ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें 31 अक्तूबर को विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। उसमें कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उन्हें यानी राजवीर सिंह भुल्लर को जान से मारने की धमकी दी गई।



वॉयस मैसेज भेज कहा- वड़िंग, उनके परिवार को खत्म करेंगे

भुल्लर ने आगे बताया- उसके बाद दिन में एक वॉयस मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि राजा वड़िंग और उसके परिवार को तो खत्म करना ही है। उसके साथ अब राजबीर भुल्लर को भी नहीं छोड़ेगा। जिसके बाद भुल्लर ने तरनतारन के SSP को इस मामले की शिकायत दी।

author

Vinita Kohli

Breaking: पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग को हत्या की धमकी, वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेज कहा- वड़िंग, उनके परिवार को खत्म करेंगे

Please Login to comment in the post!

you may also like