- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 08:02
जैसलमेर: जैसलमेर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से पुलिस की जीप व बस में आमने सामने की टक्कर के कारण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना चाचा गांव के पास हुई जब मोहनगढ़ पुलिस थाने की एक टीम ड्यूटी के लिए पोकरण जा रही थी। पुलिस के अनुसार सुबह-सुबह भारी कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी जिससे मोहनगढ़ से पोकरण की ओर आ रही पुलिस की जीप से बस टकरा गई। इस घटना में मोहनगढ़ के थाना प्रभारी बाबूराम और तीन कांस्टेबल घायल हो गए। घायल जवानों को शुरू में इलाज के लिए पोकरण अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया।