- by Vinita Kohli
- Nov, 28, 2025 08:34
होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर-दसूया मार्ग पर शनिवार सुबह एक कार की पंजाब रोडवेज़ बस से टक्कर के बाद कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के कारण हुआ। मृतकों की पहचान सुखविंदर, सुशील कुमार, बृज कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई है। सभी हिमाचल प्रदेश के शैलेट गांव के निवासी थे। घायल की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है जो उसी गांव का रहने वाला है और उसे उपचार के लिए होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिआना के थाना प्रभारी (एसएचओ) उप-निरीक्षक किरण सिंह ने कहा कि पांचों व्यक्ति अमृतसर हवाई अड्डे जा रहे थे। उन्होंने बताया, “जब कार दोसारका के पास पहुंची, तो घने कोहरे के कारण चालक बस को नहीं देख पाया जिससे टक्कर हो गई।”