- by Vinita Kohli
- Nov, 11, 2025 06:16
तरनतारन: पंजाब के तरनतारन विधानसभा सीट में आज यानी 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 9 बजे तक 11% और 11 बजे तक 23.05% वोटिंग हो गई थी। दोपहर 11 बज ने शिरोमणि अकाली दल ने एक एसएचओ पर धक्का करने का आरोप लगाया। कहना था कि सरकार के कहने पर एसएचओ यह कर रहा है। एक एएसआई भी इसके साथ है। सरकारी तंत्र के साथ हमारे बूथ कैप्चर किए जा रहे है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस बारे में इलेक्शन कमीशन को शिकायत करने की बात कही।
इस इससे पहले बूथ के बाहर BJP के काउंटर के अंदर संदिग्ध कार खड़ी कर दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत पहुंची और गाड़ी को हटा दिया। पुलिस ने कार वाले की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, जगदीश सिंह फिलीपींस से खास तौर पर वोट डालने तरनतारन पहुंचे। कांग्रेस उम्मीदवार करनबीर सिंह बुर्ज, शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर और आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह सिद्धू ने भी परिवार संग वोट डाला। बता दें कि 2022 में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन से यह सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। खडूर साहिब से खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ने यहां पहली बार विधानसभा में उम्मीदवार उतारा है। मतदान से तीन दिन पहले चुनाव आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर एसएसपी रहीं डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को हटा दिया था।