Monday, Oct 27, 2025

अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड की इन चार सबसे खूबसूरत जगहों को करें जरूर विजिट, मिलेगा एक नया एक्सपीरियंस


710 views

ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: देवभूमि उत्तराखंड भारत का सबसे सुंदर राज्यों में से हैं और यहां देवताओं का भी वास है। उत्तराखंड को लेकर कहा जाता है कि यहां से ही स्वर्ग की सीढ़ियां जाती है। हरियाली, पहाड़ और झरनों के बीच बसा यह राज्य अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग उत्तराखंड घूमने आते हैं और यहां के कल्चर के मज़े लेते हैं। उत्तराखंड 12 मास घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन के लिस्ट में आता है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ कई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फरवरी में उत्तराखंड जाने का प्लान एकदम बेस्ट होने वाला है। इस माह में उत्तराखंड की खूबसूरती डबल हो जाती है, जो बहुत कम लोगों को देखने को मिलती है। आइए फिर हम आपको उत्तराखंड की बेस्ट चार जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपको और आपकी फैमिली को खूब पसंद आएगी। 



उत्तराखंड की 4 सबसे अच्छी जगह

1- ऋषिकेश : यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत मंदिरों और रोमांचक साहसिक खेलों के लिए जाना जाता है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग, ट्रेकिंग, विशाल झूले और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं। ऋषिकेश में पवित्र गंगा नदी भी है, जहां आप नौका विहार और पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। फरवरी महीने में यह जगह आपके एडवेंचर के लिए बेस्ट है। 


2- चंपावत : अगर आप पहाड़ों की वादियों में कुछ दिन तक रिलेक्स करना चाहते हैं तो चंपावत आपके लिए बेस्ट विकल्प है। आप दिल्ली से 7 से 9 घंटे की ड्राइव करके चंपावत पहुंच सकते हैं। यहां आपको लोहाघाट झील, चाय के बागान और सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे। अगर आप 5 दिन चंपावत स्टे करेंगे तो शायद ही आपका मन वापस आने को करे। 


3- रानीखेत : रानीखेत को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। आप वाया अल्मोड़ा जाकर भी रानीखेत जा सकते हैं। यहां आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ तो देखने को मिलेंगे और खूबसूरत नजारे भी आपका मन मोह लेंगे। रानीखेत की हरियाली और यहां की साफ सफाई आपका मन मोह लेगी। 


4- उत्तरकाशी: यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां आप उत्तरकाशी मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, कुतेटी देवी मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। उत्तरकाशी में आप हर की दून घाटी और मनुस्यारी जैसे स्थलों का भी दर्शन कर सकते हैं। 

author

Tanya Chand

अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड की इन चार सबसे खूबसूरत जगहों को करें जरूर विजिट, मिलेगा एक नया एक्सपीरियंस

Please Login to comment in the post!

you may also like