- by Tanya Chand
- Jan, 02, 2025 07:37
ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: सुर्खियों में बना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरु हो चुका है, जो 26 फरवरी तक रहेगा। इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु आए हैं, जो संगम में डुबकी लगा रहे हैं। हर कोई इस मेले में आने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन आने से पहले रूट का पता होना जरूरी है। अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने के लिए इच्छुक हैं और बिना झंझट के जाना चाहते हैं, तो बता दें कि आप एकदम सही जगह आए हैं। आज हम आपको प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने के बारे में बताएंगे, ताकि आपको यात्रा में कोई परेशानी ना हो।
महाकुंभ मेले में कैसे पहुंचे ?
फ्लाइट- दिल्ली से प्रयागराज हवाई जहाज से जा सकते हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। हवाई यात्रा के लिए लगभग डेढ़ घंटे का समय लगेगा। टिकट का खर्च सामान्य दिनों में लगभग 3000 रुपये से 5000 रुपये वन वे का है। हालांकि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण टिकट का किराया 6,000 रुपये से ₹10,000 तक बढ़ सकता है।
ट्रेन- दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए रेल यात्रा सस्ती और सहज हो सकती है। प्रयागराज के लिए दिल्ली समेत कई अन्य शहरों से बहुत सारी ट्रेन मिल सकती हैं। दिल्ली से प्रयागराज एक्सप्रेस , दुरंतो एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कल्पवास एक्सप्रेस। दिल्ली से प्रयागराज की रेल यात्रा में लगभग 7-10 घंटे लग सकते हैं। ट्रेन का किराया स्लीपर क्लास का 300 से 600 रुपये में मिल जाएगा। थर्ड एसी का लगभग 1200 रुपये तक और एसी फर्स्ट क्लास लगभग 2000 रुपये से 3500 रुपये में मिल जाएगा।
बस- दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से प्रयागराज के लिए बस मिल सकती है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और निजी बसें प्रयागराज के लिए चलते हैं। लगभग 10-12 घंटे का सफर तय करके दिल्ली से प्रयागराज पहुंचा जा सकता है। साधारण बस का किराया 500 रुपये से 800 रुपये के बीच मिल जाएगा। वहीं वोल्वो/लग्जरी बस से सफर के लिए आपको 1,000-₹1,500 रुपये तक व्यय करने पड़ सकते हैं।
निजी वाहन- दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 700 किमी है, जिसे सड़क मार्ग के जरिए तय की जा सकती है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मार्ग का चयन करें। निजी वाहन से खुद ड्राइव करके लगभग 9-10 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसके लिए टोल प्लाजा और वाहन ईंधन का खर्च मिलाकर लगभग 6000 से 7000 रुपये आ सकता है।