Thursday, Jan 29, 2026

अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता: 42 किलो हेरोइन, हथगोले और गोला-बारूद के दो लोग गिरफ्तार


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 29, 2026
  • in अमृतसर
41 views

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने मादक पदार्थ और हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) की मदद से यह कार्रवाई करते हुए 42.983 किलो हेरोइन, चार हथगोले, एक पिस्तौल, 46 कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की। इस मामले में अमृतसर के दो निवासियों को गिरफ्तार किया गया है।



पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि अमृतसर पुलिस ने मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने में यह बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि कार्रवाई में न केवल हेरोइन बरामद हुई, बल्कि चार हथगोले और एक पिस्तौल भी पुलिस के कब्जे में आए हैं।



गिरफ्तार और जांच जारी

यादव ने बताया कि मामले की जांच के बाद दो अमृतसर निवासी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस तस्करी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।



ग्रामीण पुलिस और वी.डी.सी. की मदद से हुई सफलता

पुलिस ने यह भी बताया कि ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) की मदद से यह अभियान सफल हो सका। स्थानीय लोगों और पुलिस की संयुक्त जांच के कारण ही यह बड़ी खेप बरामद की जा सकी।



हथियारों और मादक पदार्थों की बड़ी खेप

इस कार्रवाई में कुल 42.983 किलो हेरोइन, चार हथगोले, एक पिस्तौल, .30 बोर के 46 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि यह एक संगठित नेटवर्क की कार्रवाई का हिस्सा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।



पुलिस का दावा: तस्करी को रोकने में बड़ी कामयाबी

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

author

Vinita Kohli

अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता: 42 किलो हेरोइन, हथगोले और गोला-बारूद के दो लोग गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like