Thursday, Jan 29, 2026

बिना किसी क्रॉस वोटिंग के चंडीगढ़ मेयर चुनाव संपन्न: 18 वोटों से बीजेपी के सौरभ जोशी बने मेयर


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 29, 2026
  • in चंडीगढ़
24 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए हुए चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सौरभ जोशी ने जीत दर्ज करते हुए मेयर पद हासिल किया। चुनाव में कुल तीन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में थे।



सौरभ जोशी को 18 वोट

बीजेपी उम्मीदवार सौरभ जोशी को 18 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी को 7 वोट और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेश ढींगरा को 11 वोट मिले। बहुमत मिलने के साथ ही सौरभ जोशी को चंडीगढ़ का नया मेयर घोषित कर दिया गया।



पिता की तस्वीर के साथ पहुंचे सौरभ जोशी

मेयर चुने जाने के बाद सौरभ जोशी भावुक नजर आए। वे अपने पिता की तस्वीर हाथ में लेकर सदन में पहुंचे। मेयर की कुर्सी पर बैठने से पहले उन्होंने अपने पिता की तस्वीर को सामने रखकर उनका आशीर्वाद लिया। यह पल चुनाव की औपचारिकता के बीच एक भावनात्मक क्षण बन गया।



बीजेपी पार्षदों ने दी बधाई

मेयर चुने जाने के बाद बीजेपी के सभी पार्षद सौरभ जोशी से गले मिले और उन्हें जीत की बधाई दी। सदन में “भारत माता की जय” और “बीजेपी जिंदाबाद” के नारे भी सुनाई दिए। पार्टी नेताओं ने इसे संगठन की एकजुटता और जनता के विश्वास की जीत बताया।




नई जिम्मेदारी, विकास पर रहेगा फोकस

मेयर बनने के बाद सौरभ जोशी ने कहा कि वे चंडीगढ़ के विकास, साफ-सफाई, बुनियादी सुविधाओं और पारदर्शी प्रशासन को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने सभी पार्षदों को साथ लेकर शहर के हित में काम करने की बात कही।



सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का भी हुआ चुनाव

इसी के साथ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए भी चुनाव संपन्न हुए। बीजेपी के जश्मनप्रीत सिंह को सीनियर डिप्टी मेयर चुना गया। वहीं, बीजेपी की सुमन शर्मा ने 18 वोटों के साथ डिप्टी मेयर पद पर जीत दर्ज की।


author

Vinita Kohli

बिना किसी क्रॉस वोटिंग के चंडीगढ़ मेयर चुनाव संपन्न: 18 वोटों से बीजेपी के सौरभ जोशी बने मेयर

Please Login to comment in the post!

you may also like