- by Vinita Kohli
- Dec, 06, 2025 10:45
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर फाजिल्का जिले में सीमा पार तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह कार्रवाई गुरुवार को की गई, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, यह साजिश पाकिस्तान से संचालित तस्करों द्वारा अंजाम दी जा रही थी, जिसका मकसद भारतीय क्षेत्र में हथियार और हेरोइन की आपूर्ति करना था।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि फरीदकोट पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस इकाई ने बीएसएफ के साथ समन्वय में फाजिल्का के तेजा राहेला गांव के पास इस तस्करी प्रयास को विफल किया। संयुक्त अभियान के दौरान सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
हथियारों और हेरोइन की बड़ी खेप बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस और बीएसएफ को हथियारों और मादक पदार्थों का बड़ा जखीरा हाथ लगा। डीजीपी के मुताबिक, एक गफ्फार पिस्तौल, 20 अन्य पिस्तौल, 39 मैगजीन, 310 जिंदा कारतूस, दो बैग और लगभग 2.160 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बरामद सामग्री से यह साफ होता है कि तस्करी की यह कोशिश सुनियोजित और बड़े पैमाने पर की जा रही थी।
घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाने की कोशिश
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ‘जीरो लाइन’ के पास सक्रिय पाकिस्तानी तस्करों ने घने कोहरे और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में हथियार और नशीले पदार्थ पहुंचाने की कोशिश की। तस्करों ने सीमावर्ती हालात का लाभ उठाकर सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देने की योजना बनाई थी।
बीएसएफ की सतर्कता से टली बड़ी घटना
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बीएसएफ के जवान पहले से ही हाई अलर्ट पर थे। जैसे ही संदिग्ध गतिविधि नजर आई, जवानों ने घुसपैठ को रोकने के लिए कई राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसमें हथियारों और मादक पदार्थों की यह खेप बरामद हुई।
जांच जारी, नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश
पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। पुलिस का मानना है कि यह खेप राज्य में अपराध और नशे के नेटवर्क को मजबूत करने के इरादे से भेजी गई थी, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।