- by Vinita Kohli
- Nov, 04, 2025 10:54
अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज दोपहर गीता गोपाल सत्संग भवन में भगवान श्री कृष्ण के पावन श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की 24वीं वर्षगांठ पर भगवान के समक्ष माथा टेका तथा लोक-कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दी। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इसके उपरांत श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद भी श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। इससे पहले मंत्री अनिल विज के यहां पहुंचने पर गीता गोपाल सत्संग भवन के पदाधिकारी राकेश मोहन, श्याम सुंदर, राजेश काकरान, पार्षद शिवा काकरान, योगराज शर्मा सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। मंत्री अनिल विज ने श्रद्धालुओं को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए संस्था द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सत्संग भवन में संस्थापक राकेश मोहन उर्फ लक्की भैय्या जी से भी मुलाकात की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।