- by Vinita Kohli
- Nov, 04, 2025 10:54
अंबाला: उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्रभावी एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से जूडी लोगो की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में समाधान शिविरों को लेकर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक ले रहें थे। इससे पहले चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी जिलों में आयोजित समाधान शिविरों के प्रभावी संचालन, लंबित मामलों के शीघ्र निपटान तथा आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविरों को लेकर वीसी में जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है। सभी अधिकारी उनकी अनुपालना के तहत लोगो की समस्याओं का निपटान करें। जिलावासियों की शिकायतों के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित को कहा कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इसकें साथ-साथ अपने विभाग से संबंधी सरकार की योजनाओं बारें भी लोगो को जानकारी दें। ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पंहुचाया जा सकें।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू कि गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित, प्रभावी व संतोषजनक समाधान करना है। प्रत्येक अधिकारी इसी भावना और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। बैठक में नगराधीश अभिषेक गर्ग, संयुक्त आयुक्त पुनीत, डीएसपी हितेष कुमार, डीआरओ राजेश खियालिया, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, इन्सपेक्टर राकेश मणी के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।