- by Vinita Kohli
- Feb, 22, 2025 11:34
सोनीपत: उपायुक्त सुशील सारवान ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काले शीशे वाले वाहनों तथा टेंपरेरी नंबर लगाकर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि ये नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ सड़क हादसों व आपराधिक गतिविधियों की संभावनाओं को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बिना मानक के काला शीशा लगाने, फर्जी या एक्सपायर्ड टेंपरेरी नंबरों का उपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीमें चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले चालकों के चालान काटेंगी तथा आवश्यकता पड़ने पर वाहन भी जब्त किए जाएंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की मासिक बैठक करते उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पर्सनल व्हीकलों का प्रयोग टैक्सी सेवा के लिए करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आरटीओ विभाग से इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्सनल व्हीकल का प्रयोग टैक्सी में करना गैर कानूनी है। टैक्सी सेवा के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के लिए आरटीओ से अनुमति लेना तथा पीली प्लेट लगवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से पार्किंग के लिए खड़ा करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई करें क्योंकि ये वाहन कई बार हादसे का कारण बनते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के आस पास बने होटलों व दुकानों की समय-समय पर चेकिंग करें ताकि वहां पर किसी प्रकार की नशा बेचने संबंधी गतिविधि न हो। इसके साथ ही सभी एसडीएम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निरंतर स्कूल बसों की जांच करें और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सर्दियों में पड़ने वाले कोहरे के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर सफेद पट्टियां लगाई जाएं ताकि वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मौत न हो इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, एसीपी राजपाल, जीएम रोडवेज संजय सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।