- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से शुक्रवार देर रात 12 से अधिक टिप्परों (ट्रकों) में भरकर कचरा न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र के गांव पलहेड़ी के पास फेंके जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पंजाब पुलिस और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) की टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 टिप्परों को कब्जे में लिया और एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के जनरल सेक्रेटरी, आप चंडीगढ़ के को-इंचार्ज एवं पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सन्नी सिंह आहलूवालिया, आप चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजय पाल यादव, आप चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी ओंकार सिंह औलख और आप नेता कुलदीप सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर सवाल उठाए।
डॉ. आहलूवालिया ने कहा कि इस घटना के सामने आने के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चंडीगढ़ के भाजपा नेताओं की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। न तो किसी नेता ने इस अवैध कृत्य की निंदा की और न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉ. आहलूवालिया ने बताया कि डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड में कचरे के निपटारे के लिए पिछले कई वर्षों से करोड़ों रुपये के टेंडर दिए गए हैं। कई बार कचरा निपटान की समय-सीमा भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन आज भी कचरे के पहाड़ जस के तस खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ संकेत है कि चंडीगढ़ वासियों के करोड़ों रुपये राजनीतिक संरक्षण के तहत कुछ लोगों की जेब में डाले जा रहे हैं और जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।