Friday, Jan 16, 2026

चंडीगढ़: पीजीआई कर्मचारी संघ का सातवां महा रक्तदान शिविर, 611 यूनिट रक्त संग्रह


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, मयंक मिश्रा
  • Jan 16, 2026
  • in चंडीगढ़
23 views

चंडीगढ़: पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर-शिक्षक) द्वारा ज़ाकिर सभागार, पीजीआईएमईआर में आयोजित सातवें महा रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज की गई। शिविर में कुल 702 स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 611 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 91 स्वयंसेवकों को चिकित्सकीय कारणों से रक्तदान के लिए अयोग्य पाया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर विपिन कौशल, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुचेत सचदेव, डॉ. संगीता, लेफ्टिनेंट कर्नल सरदार गुरविंदर सिंह भट्टी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को एक हजार रुपये से अधिक मूल्य के उपहार प्रदान किए गए, जिनमें देसी घी, फलों का रस, गरम-ठंडा रखने की बोतल और कॉफी का मग शामिल था। 


इसके अतिरिक्त चाय, दूध, रस, समोसे, बिस्किट, फल एवं पौष्टिक भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई। शिविर के दौरान आयोजकों एवं रक्त बैंक कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था  प्रेम चंद ग्रोवर द्वारा की गई, जबकि 600 से 700 रक्तदाताओं के भोजन का प्रायोजन हिमांशु शर्मा, रायपुर कलां, मोहाली ने किया। इस आयोजन में दवा, बैंक और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने भी सहयोग प्रदान किया। पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर-शिक्षक) ने इस महा रक्तदान शिविर को भारतीय रक्षा बलों को समर्पित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: पीजीआई कर्मचारी संघ का सातवां महा रक्तदान शिविर, 611 यूनिट रक्त संग्रह

Please Login to comment in the post!

you may also like