Thursday, Jan 15, 2026

चंडीगढ़ पुलिस ने 3 वाहन चोरों को पकड़कर 5 कारें कीं बरामद


70 views

चंडीगढ़: यूटी पुलिस को वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। थाना सेक्टर-36 में दर्ज ई-एफआईआर के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ट्राइसिटी क्षेत्र से चोरी की गई कुल पांच कारें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। मामले की शुरुआत सेक्टर-42/बी निवासी कुलदीप सिंह बराड़ की शिकायत पर हुई थी, जिनकी हुंडई क्रेटा कार घर के बाहर से तड़के चोरी हो गई थी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और तकनीकी व मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।


जांच के दौरान दिल्ली निवासी दीपक खन्ना उर्फ तुषार, आकाश मल्होत्रा और दीपांशु को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई हुंडई क्रेटा, आई-20 और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार सहित अन्य सामान बरामद किया। इसके अलावा शिकायतकर्ता के आधार कार्ड और बैंक चेकबुक भी आरोपियों के कब्जे से मिली है। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक खन्ना है, जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर वाहनों को अनलॉक करता था। अन्य आरोपी वाहन को सुरक्षित स्थान तक ले जाकर आगे बेचने की व्यवस्था करते थे। प्रारंभिक जांच में दीपक खन्ना के खिलाफ कई पुराने आपराधिक मामले भी सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां मुख्य आरोपी दीपक खन्ना का पुलिस रिमांड लिया गया, जबकि अन्य दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और इस गिरोह से जुड़ी और भी बरामदगी होने की संभावना है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ पुलिस ने 3 वाहन चोरों को पकड़कर 5 कारें कीं बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like