Saturday, Jan 17, 2026

चंडीगढ़: मनीमाजरा में ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार युवक की मौत, चालक फरार


87 views

चंडीगढ़: मनीमाजरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मौलीजागरां से हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट की ओर जा रही सड़क पर तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा सवार एक युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीमाजरा स्थित राजीव कॉलोनी के रहने वाले 26 वर्षीय निखिल उर्फ विक्की गर्ग के रूप में हुई है। बताया गया कि विक्की स्क्रैप का काम करता था और सोमवार दोपहर अपनी दुकान से एक्टिवा पर घर लौट रहा था। जैसे ही वह मौलीजागरां रोड पर पीर बाबा के पास पहुंचा, पीछे से गुजर रहे एक ट्राले ने उसकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर के बाद विक्की सड़क पर गिरा और उसका सिर ट्राले के पिछले पहिये के नीचे आ गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद सिर बुरी तरह कुचल गया। स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के तुरंत बाद ट्राला चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। विक्की की पारिवारिक स्थिति भी बेहद दुखद बताई जा रही है। वह शादीशुदा था और पीछे पत्नी, दो साल का बेटा तथा दो महीने की बेटी छोड़ गया है। कुछ समय पहले ही उसकी पिता की भी हादसे में मौत हो चुकी थी। घर में छोटा भाई भी है। सूचना मिलते ही मौलीजागरां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरीओम ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: मनीमाजरा में ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार युवक की मौत, चालक फरार

Please Login to comment in the post!

you may also like